Samastipur News:एएनडी कॉलेज में नये छात्र-छात्राओं का हुआ दीक्षारंभ

एएनडी कॉलेज में नये छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रांगण में स्थित कर्पूरी स्मृति भवन में सत्र 2025-29 के स्नातक वर्ग के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 12, 2025 6:57 PM

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : एएनडी कॉलेज में नये छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रांगण में स्थित कर्पूरी स्मृति भवन में सत्र 2025-29 के स्नातक वर्ग के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ अजय कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अनुशासन और आदर्श व्यक्तित्व से ही उज्जवल राष्ट्र का निर्माण संभव हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी, एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद आदि की जानकारी दी. कार्यक्रम को डॉ राज कुमार साह, डॉ मो. असलम, डॉ एफ कादिरी, डॉ प्रणव कांति, डॉ राहुल कुमार पासवान, डॉ अमरजीत राम सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर अमरेश कुमार, श्यामलाल सिंह, रीता कुमारी, डॉ निशिकांत चौधरी, डॉ दशरथ राय, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है