Samastipur News:एलपीजी गैस सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा मानकों की दी जानकारी

देश को पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है. परिणामतः हमें वर्तमान परिवेश में इसके उपयोग पर मितव्ययिता बरतने की जरूरत है.

By Ankur kumar | July 21, 2025 6:32 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : देश को पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ती है. परिणामतः हमें वर्तमान परिवेश में इसके उपयोग पर मितव्ययिता बरतने की जरूरत है. यह बातें सोमवार को राजाजान पंचायत में आयोजित एलपीजी गैस सुरक्षा सप्ताह के दौरान मुखिया शशि कुमारी ने कही. लक्ष्मी गैस एजेंसी के प्रबंधक राजकुमार शर्मा ने इस दौरान विशेष तौर से महिलाओं को एलपीजी के रख रखाव व उपयोग के दौरान बरतने वाली सावधानियों की ओर आगाह किया गया. इस मौके रंजीत कुमार तमोली, अनीश कुमार, मनीष कुमार चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी, गया पासवान, रजनीकांत पासवान, राजू कुमार भारतीय, संजीव कुमार राम, बिरजू प्रसाद, दौलत देवी, सोनी देवी, ममता देवी, सतीया देवी, मंजू देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है