Samastipur News:सीओ ने जमीन समस्याओं के समाधान को लेकर महाअभियान में दी जानकारी
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में अंचलाधिकारी वीणा भारती के नेतृत्व में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी
Samastipur News:शिवाजीनगर : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में अंचलाधिकारी वीणा भारती के नेतृत्व में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान अंचल अंतर्गत जाखड़ धर्मपुर ,परसा ,डुमरा मोहन तथा नंदे नगर बलहा गांव में राजस्व टीम घर-घर जाकर जमीन के कागज में सुधार को लेकर जमाबंदी प्रिंट संबंधित प्रपत्र रैयतों को दिया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी वीणा भारती ने निरीक्षण करते हुए उपस्थित रैयतों से अपील करते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान का लोग लाभ उठाकर जमीन से संबंधित शिकायत, त्रुटियाें, जैसे खाता ,खेसरा, रकवा, छूटी हुई जमाबंदी, उतराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण हो तो इस महाअभियान के तहत आवेदन देकर सुधार करवा सकते हैं. यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान सफलता को लेकर सभी पंचायतों में शिविर भी लगाया जाएगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी राकेश मिश्रा सहित अन्य राजस्व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
