Samastipur News:उन्नत नस्ल, आवास प्रबंधन व संतुलित आहार की दी गई जानकारी
प्रखंड स्थित पांड़ पंचायत के वार्ड 11, पुरवारी टोला में शुक्रवार को पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन विषय पर किसान पाठशाला के द्वितीय सत्र का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया.
Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड स्थित पांड़ पंचायत के वार्ड 11, पुरवारी टोला में शुक्रवार को पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन विषय पर किसान पाठशाला के द्वितीय सत्र का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया. पाठशाला संचालक सुरेश कुमार सहित पाठशाला के सभी पशुपालक सदस्यों ने भाग लिया. सुरेश कुमार को दुधारू पशुओं के लिए उपयोगी सामग्री पाठशाला किट के रूप में विभाग द्वारा दिया गया. इसके उपयोग की जानकारी दी गई. इसके साथ ही दुधारू पशुओं की स्वच्छता, साफ-सफाई, समुचित रखरखाव व पशुगृह के निर्माण से संबंधित विषयों पर विस्तार से बताया गया. प्रखंड तकनीक प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने दुधारू पशुओं के लिए संतुलित आहार, आवास प्रबंधन एवं विभिन्न उन्नत नस्लों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पशुओं को दैनिक खुराक में 30 ग्राम नमक एवं 30 से 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर नियमित रूप से अवश्य दें. संतुलित मात्रा में पशु आहार खिलाने से पशु स्वस्थ एवं उसका समुचित विकास होता है. दुग्ध उत्पादन एवं फैट में भी वृद्धि होती है. सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय ने नवजात बछड़ा-बाछियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मौके पर बिमल कुमार राय, बलदेव सिंह, सुबोध कुमार, लखींद्र पासवान, सहदेव रजक, मोहन पासवान, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
