Samastipur News:उपादान कार्यक्रम के दौरान दी गयी योजनाओं की जानकारी

प्रखंड मनरेगा सभा भवन में आत्मा समस्तीपुर द्वारा किसानों के बीच खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 6:06 PM

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड मनरेगा सभा भवन में आत्मा समस्तीपुर द्वारा किसानों के बीच खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख डॉ गोबिंद कुमार, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, उप प्रमुख पति राम पुकार महतो, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी रक्षित मनु एवं कृषि वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक अमरदीप शर्मा ने किया. प्रशिक्षण दौरान कृषि विज्ञान केंद्र लादा के कृषि वैज्ञानिक इम्टी, प्रतिनियुक्त कृषि विशेषज्ञ मुरारी कुमार, शशिभूषण कुमार ने किसानों को दी जाने वाली सभी लाभकारी योजना और उनके फायदे के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही फसल सुरक्षा, फसल उत्पादन, कीट प्रबंधन, सॉइल हेल्थ कार्ड, जैविक खेती, जलवायु अनुकूल समय से बुआई, फसलों के प्रभेदों का चयन, खेतों में नई तकनीकों का प्रयोग संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई. कृषि विभाग आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं, प्रशिक्षण, परिभ्रमण आदि के बारे ने भी बतलाया गया. प्रशिक्षण दौरान किसानों ने खेतों में होने वाली समस्याओं को रखा. जिसके बाद उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों, एवं विशेषज्ञों ने समस्याओं के निदान संबंधित बातों से अवगत कराया. मौके पर कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी, पुरुषोतम झा, कैलाश सहनी, दीपक कुमार, ललन कुमार, राकेश कुमार, कृषि सलाहकार रमाकांत रमण, संजय कुमार, विशंभर नाथ प्रसाद, संजय सहनी, मनीष कुमार सहित किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है