Samastipur News:इन्नोवेटिव विजन स्कूल में धूमधाम ने मना स्वतंत्रता दिवस
जिले के एकद्वारी स्थित इन्नोवेटिव विजन स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ.
Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के एकद्वारी स्थित इन्नोवेटिव विजन स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन गोपाल चौधरी द्वारा झंडाेत्तोलन से की गयी. तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक नागेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने उद्बोधन से की. उन्होंने शिक्षार्थियों को स्वतंत्रता दिवस प्राप्ति के लिए हमारे वीर सपूतों एवं उनके त्याग एवं बलिदान के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई की शुरुआत मंगल पांडे से हुई और धीरे-धीरे यह ज्वाला प्रत्येक भारतीय के अंतर आत्मा को प्रज्वलित कर गयी.| आज हमारा देश चहूमुंखी विकास कर रहा है. चाहे वह देश की आर्थिक संपन्नता और संप्रभुता की बात हो या आतंकवाद जैसी अंतरराष्ट्रीय समस्या हो और इन सब का श्रेय हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है. तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य मनीष अरोड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिरंगे के झंडाेत्तोलन से संबंधित जानकारी दी. तत्पश्चात विद्यालय में शिक्षार्थियों द्वारा मनोरम नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन द्वारा प्रतिभागी शिक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन प्रदीप्ता घोष ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
