Samastipur news:अमन राज में जेइइ मेन में 99.75 पर्सेंटाइल लाकर बढ़ाया जिले का मान

महेन्द्र कुमार व स्वर्गीय सरिता कुमारी के पुत्र अमन राज ने जेईई मेन में 99.75 परसेंटाइल लाकर जिले का मान बढ़ाया है

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:45 PM

Samastipur news:समस्तीपुर : शहर के पेपरमिल मोहल्ला निवासी महेन्द्र कुमार व स्वर्गीय सरिता कुमारी के पुत्र अमन राज ने जेईई मेन में 99.75 परसेंटाइल लाकर जिले का मान बढ़ाया है. वह 10 वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से किया था. वहीं प्लट टू जेपी सेन्ट्रल स्कूल से किया था. 12 वीं कक्षा में ही उसकी मां की मौत बाइक से गिरने से से हो गयी थी. उसकी मां डीएवी पब्लिक स्कूल, समस्तीपुर में शिक्षिका थी. मां की माैत के बाद वह टूट चुका था, लेकिन मां के सपनों को पूरा करने के लिये खुद को संभाला और कड़ी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को पाने में जुट गया. उसने जेईई मेन में 99.75 परसेंटाइल लाकर शानदार सफलता हासिल की है. अमन फिलवक्त एडवांस की तैयारी में जुटा है. वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. बताता है कि सफलता के लिये अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ति तरह समर्पित होना जरूरी है. एकनिष्ट भाव से कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है