समस्तीपुर : मंडल संसदीय समिति की बैठक में उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के तौर पर एमएलसी तरुण कुमार ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचाई कम होने से रेल लाइन से सटा हुआ है. उससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़नी चाहिए. सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़े. सिंघियाघाट रेलवे प्लेटफॉर्म पर अवस्थित शौचालय में तला लगा रहता है. उसको चालू करें. तिरंगा झंडा लगाने की मांग रखी. सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन से पूरब समपार फाटक से एक किलोमीटर पूरब अंडर पास के निर्माण का कार्य का मुद्दा उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें