profilePicture

सिंघियाघाट स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई-चौड़ाई बढ़े : तरुण

मंडल संसदीय समिति की बैठक में उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के तौर पर एमएलसी तरुण कुमार ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:38 PM
an image

समस्तीपुर : मंडल संसदीय समिति की बैठक में उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के तौर पर एमएलसी तरुण कुमार ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचाई कम होने से रेल लाइन से सटा हुआ है. उससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़नी चाहिए. सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़े. सिंघियाघाट रेलवे प्लेटफॉर्म पर अवस्थित शौचालय में तला लगा रहता है. उसको चालू करें. तिरंगा झंडा लगाने की मांग रखी. सिंघियाघाट रेलवे स्टेशन से पूरब समपार फाटक से एक किलोमीटर पूरब अंडर पास के निर्माण का कार्य का मुद्दा उठाया.

भगवानपुर देसुआ रेलवे स्टेशन

अंगारघाट रेलवे स्टेशन

अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर एफओबी का निर्माण यात्री सुविधा के लिए आवश्यक है. उसका निर्माण कराने की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version