Samastipur News:आधार से खाता लिंक रहने पर ही प्रोत्साहन राशि

आधार के साथ खाता सीडेड नहीं रहनेवाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाएगी. मैट्रिक-इंटर के छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन राशि को लेकर यह निर्देश दिया गया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 18, 2025 6:51 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: आधार के साथ खाता सीडेड नहीं रहनेवाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाएगी. मैट्रिक-इंटर के छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन राशि को लेकर यह निर्देश दिया गया है. मैट्रिक-इंटर 2025 में प्रथम श्रेणी के साथ ही अनुसूचित जाति कोटि के सेंकेंड डिवीजन वाले अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने को लेकर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. मेधा सॉफ्ट पर पोर्टल खोल दिया गया है. विभाग ने निर्देश दिया है कि जिनका भी बैंक खाता आधार से सीडेड नहीं है, वे तुरंत बैंक से संपर्क कर करवा लें. बिना इसके भुगतान नहीं किया जाएगा. सभी छात्र-छात्राओं को अपना आधार संख्या जांच लेने का निर्देश दिया गया है. आधार संख्या में जो बैंक खाता सीड होगा, पेमेंट उसी खाते में जाएगा. अगर आधार संख्या गलत पाया जाता है तो सत्यापन के दौरान भुगतान रोक दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, अभिभावक का नाम, जिले का नाम, कुल अंक, रोल नंबर, डिवीजन, जन्मतिथि, आधार विवरण, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अनिवार्य है. अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण करने के बाद ही आगे का सत्यापन किया जाएगा. 15 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों के मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है