Samastipur News:शिक्षकों का आइसीटी लैब प्रशिक्षण संपन्न

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुली के आइसीटी लैब में हसनपुर व बिथान के दूसरे बैच के 18 प्रशिक्षुओं के 40 घंटे का प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया.

By ABHAY KUMAR | May 27, 2025 6:07 PM

Samastipur News: हसनपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुली के आइसीटी लैब में हसनपुर व बिथान के दूसरे बैच के 18 प्रशिक्षुओं के 40 घंटे का प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया गया. उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक राजा कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण में जो बात बताई गई है उसका बारीकी से अपने विद्यालयों में उपयोग करें. ताकि विद्यालयी कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ बच्चे भी कंप्यूटर में दक्ष बन सकें. उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग भी कराई जायेगी. इससे शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष, यू-डायस प्लस, ई पाठसाज जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में सहायता मिलेगी. मौके पर एचएम राज किशोर, प्रशिक्षक राजा कुमार यादव, अरुण कुमार साहू, राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षु शिक्षक कांवरनाथ किसलय, कुंदन कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार मुखिया, प्रेमचंद पटेल, मनोज मुखिया, ऋषिकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रीना कुमारी, हेमलता, मो. शमी अहमद, उपेंद्र सिंह,अशोक कुमार साह, रिया मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है