Samastipur News:काम-काज ठप कर नाराज आवास सहायकों ने दिया धरना

मुकदमा दर्ज करने एवं बर्खास्तगी की धमकी देने, आवास सहायकों का दोहन करने का आरोप लगाते हुए अपना काम रोक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दिया है.

By PREM KUMAR | May 9, 2025 11:08 PM

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत आवास सहायकों ने बीडीओ पर अनावश्यक सख्त कार्रवाई करने, उन्हें मुकदमा दर्ज करने एवं बर्खास्तगी की धमकी देने, आवास सहायकों का दोहन करने का आरोप लगाते हुए अपना काम रोक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दिया है. आवास सहायकों ने शुक्रवार को ई-किसान भवन परिसर में धरना देकर अपनी नाराजगी जताई. धरनास्थल पर उपस्थित आवास सहायक कृष्णानंद सरस्वती, राकेश कुमार, पंकज कुमार वर्मा, अजीत कुमार, धीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रंधीर कुमार रंजन, अमित भूषण, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार आदि ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि बीडीओ उनलोगों से डेढ़ से दो लाख रुपये अवैध राशि की मांग करते हैं. जिसे नहीं देने पर एफआईआर करने, चयनमुक्त करने की धमकी पत्र के द्वारा दी जाती है. जिससे आवास सहायकों में भय व्याप्त रहता है. कर्मियों ने कहा कि बीडीओ की कार्यशैली से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करते हैं. कर्मियों ने ठोस निर्णय होने तक अपना हड़ताल जारी रखने की बात कही है. उधर, बीडीओ डा. अमित कुमार ने बताया कि आवास सहायकों द्वारा कथित तौर पर भ्रष्टाचार कर दो मंजिला मकान वाले परिवारों को भी आवास योजना में शामिल करने की शिकायत पर जांच के लिए आवास पर्यवेक्षक को आदेश दिया गया है. गलत करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर आवास सहायक बेवजह आरोप लगाया गया है जो निराधार और बेबुनियाद है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में मनमानी और लापरवाही उचित नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है