Samastipur : आवास सहायक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

गुरुवार को भी जिले के सभी आवास कर्मी लगातार तीसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर डटे रहें.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 19, 2025 7:00 PM

समस्तीपुर . बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के आह्वान पर एवं आवास कर्मियों के विभिन्न मांगों के समर्थन में जिले के सभी आवास कर्मी गुरुवार को भी जिले के सभी आवास कर्मी लगातार तीसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर डटे रहें. राज्य संघ के आह्वान पर जिले के सभी आवास कर्मी 20 जून 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. अगर सरकार हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके कोई ठोस आश्वासन नहीं देती है तो संघ का चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. धरना की जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने की. मौके पर मयंक दीक्षित,अनिल कुमार, बजरंगी सहनी,राकेश कुमार,सुमित कुमार, आसिफ इकबाल अंसारी,राजकमल रौशन,साबिर,अमरेश कुमार, बबलू कुमार,अबरार अहमद,इस्तियाक, ताबिश,रविन्द्र कुमार, रजनीश कुमार,अरविंद कुमार,अमरेश कुमार,अनिल ठाकुर,अमरेंद्र कुमार,श्वेता कुमारी,प्रियंका कुमारी,जावेद तथा सभी आवास पर्यवेक्षक,सभी लेखापाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है