समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, स्कूली छात्रा समेत तीन की मौत

समस्तीपुर जिले में रफ्तार का कहर जारी है. सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से एक छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. छात्रा सड़क किनारे खड़ी थी कि बस उसपर आकर अचानक पलट गयी.

By Ashish Jha | March 11, 2024 12:42 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में सोमवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिले के खानपुर इलाके में यात्री बस पलटने से एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा सुबह करीब 10 बजे खानपुर थाना इलाके में रेबड़ा चौक पर हुआ. बच्ची स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. उसी दौरान बस पलटने से वह उसके नीचे दब गई. इसके अलावा बस में सवार एक यात्री और बस के खलासी की भी इस हादसे में मौत हो गई. बस में सवार एक दर्जन यात्री चोटिल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया है.

अनियंत्रित होकर बच्ची के ऊपर पलटी बस

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही थी. उस पर 30 से अधिक लोग सवार थे. ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. रेबड़ा चौक पर मोड़ होने के बावजूद चालक ने तेज गति में ही बस को घुमा दिया, जिससे असंतुलित होकर वह पलट गई. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जा रही बच्ची सड़क पार करने के लिए किनारे खड़ी थी, उसी पर बस गिर गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में बस को उठा कर खड़ा किया, तब तक बच्ची की मौत हो गई थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर का खादी मॉल होगा पटना से खास, एक हजार बुनकरों को मिलेगा रोजगार

लोगों में गुस्सा, पुलिस मौके से पीछे हटी

मृतका की पहचान रेबड़ा निवासी महेश शर्माकी 13 वर्षीय पुत्री निखिला कुमारी के रूप में हुई है. उसके अलावा बस के खलासी शिवाजीनगर के रजौर निवासी नामदेव एवं यात्री दरभंगा जिले के बिरौल थाना के अम्बा बिजौलिया निवासी बौकू चौपाल की मौत हुई. हादसे में जख्मी लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने सदर अस्पताल भिजवाया है. घटनास्थल पर खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके से हट गई. सड़क पर जाम लगा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version