Samastipur News:दुष्कर्म का प्रयास में असफल शोहदों ने की मारपीट

थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश शोहदों ने की.

By Ankur kumar | July 13, 2025 6:10 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश शोहदों ने की. विरोध किये जाने पर महिला के साथ मारपीट व लूटपाट की गयी. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इसमें पीड़िता ने कहा है कि घटना के समय वह घर में अकेली सोई हुई थी. पति दरवाजे पर थे. इतने में ही आरोपित घर में घुस गये. इज्जत लूटने के ख्याल से पकड़ा. नींद खुल गई. चिल्लाने पर घर में रखे बक्सा लेकर भाग गये. जिसमें 50 हजार रुपये, कपड़े, डेढ़ लाख के गहने थे. शोर सुनकर मेरे पति, सास, ससुर खदेड़ने लगे. दोनों वापस लौट कर पति, सास और ससुर को मारा. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है