बिहार में ऑनर कीलिंग, झूठी शान में पिता ने ली बेटी की जान, बाथरूम में छिपाए रखा शव

Honor killing in Bihar: जब पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की, पुलिस को भी बेटी के फरार होने की बात कही, लेकिन जब बाथरूम से पुलिस ने साक्षी की लाश बरामद हुई, तो पूरा मामला खुल गया. जिसके बाद मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Ashish Jha | April 11, 2025 6:47 AM

Honor killing in Bihar: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में ऑनर कीलिंग का मामला सामने आया है. दिल दहला देनेवाली इस घटना में झूठी शान के लिए पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बेटी के शव को बाथरूम में छिपाए रखा. घटना की जानकारी जब मृतका की मां ने पुलिस को दी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मुकेश सिंह के रूप में हुई है, जबकि मृतका की शिनाख्त 25 वर्षीय साक्षी के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

तीन दिनों तक बाथरूम में रखा शव

घटना मोहिउद्दीननगर के टाडा गांव की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षी कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इसके बाद मालूम पड़ा कि वो दिल्ली में है. उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिलने के बाद पिता ने उससे संपर्क साधा. भरोसे में लेकर कहा कि वो घर आ जाए, उससे कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन जब साक्षी लौटकर वापस घर आई तो पिता मुकेश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. तीन दिनों तक शव को बाथरूम में छिपाए रखा.

मां को अनहोनी का हुआ एहसास

साक्षी की मां को जब शक हुआ कि कोई अनहोन हुई है. पति से पूछने की कोशिश की तो उसने फिर से बेटी के घर से भागने की बात कही. जिसके बाद साक्षी की मां ने ये बात अपनी बहन और बहनोई को बताई और हत्या का शक जताया. जब पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की, पुलिस को भी बेटी के फरार होने की बात कही, लेकिन जब बाथरूम से पुलिस ने साक्षी की लाश बरामद हुई, तो पूरा मामला खुल गया. जिसके बाद मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण