Samastipur News:समस्तीपुर जंक्शन पर खोला गया हेल्पलाइन

स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों के आवागमन को देखते हुए हेल्पलाइन संख्या 8102918840 जारी की गई है.

By Ankur kumar | October 22, 2025 6:01 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों के आवागमन को देखते हुए हेल्पलाइन संख्या 8102918840 जारी की गई है. इसमें यात्रियों को रेलवे की ओर से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी. सहयोग केंद्र में ही हेल्पलाइन कार्य कर रहा है. इसके अलावा भी में आई हेल्प यू बूथ की शुरुआत कर दी गई है. हालांकि फिलहाल अभी तक होल्डिंग एरिया का निर्माण चल ही रहा है. कर्मचारियों की माने तो छठ पर यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. अधिकांश ट्रेन फुल होकर आ रही है. जल्द ही होल्डिंग एरिया में भी सभी सुविधाएं शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है