Samastipur News:अगलगी पीड़ित की किया मदद

नगर परिषद क्षेत्र के बाजार समिति रोड में दुर्गा मंदिर के सामने बीते दिनों अगलगी की घटना में दो बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 6:51 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : नगर परिषद क्षेत्र के बाजार समिति रोड में दुर्गा मंदिर के सामने बीते दिनों अगलगी की घटना में दो बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में मृतक के पिता पीड़ित शंभू मांझी का पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया था. इसकी सूचना मिलने पर श्री राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के सदस्यों ने मीटिंग कर यह तय किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाये. ट्रस्ट के सदस्य और पदाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार को सहायता प्रदान किया. मौके पर सचिव गिरीश सर्राफ, अमित मालाकार, संजय ठाकुर, चंदन पोद्दार, फाउंडर डॉ संजीव प्रकाश, उपाध्यक्ष रोहन प्रकाश, सह सचिव आकाश आनंद के साथ अजीत कुमार साह, विजय कुमार साह, सुभाष कुमार सोनी, पवन कुमार, गुड्डू ठाकुर, आनंद कुमार सोनी, संतोष कुमार, मनोज कुमार सोनी भी मौजूद थे. अमित मालाकार के हाथों पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. सदस्य अजीत साह उर्फ छोटू ने गृह निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है