Samastipur News:हेल्थ वेलनेस सेंटर व स्वास्थ उपकेंद्र पर दी गयी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के सभागार में नियमित टीकाकरण के लिए बीडब्ल्यूआर की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 28, 2025 6:07 PM

Samastipur News:कल्याणपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर के सभागार में नियमित टीकाकरण के लिए बीडब्ल्यूआर की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के 23 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र के सभी एएनएम का दिशा हेल्थ इंडिया चैट जीटीपी के जरिये स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई . जिसमें क्विज़ प्रतियोगिता , नियमित टीकाकरण , सर्वे रजिस्टर डियूलिस्ट के बारे में विस्तृत रूप से उन्मुखीकरण किया गया. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो.हैदर के द्वारा मीटिंग में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित एएनएम को अंतिम चेतावनी देते हुए अगली बैठक में अनुपस्थित होने पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को सूचित करने की चेतावनी दी . बैठक में बीएमसी शंकर सुमन , रणधीर सिंह , डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुरेन्द्र प्रसाद, फार्मासिस्ट नीरज सिंह , महिला पर्यवेक्षिका पूजा भारती , बिभा भारती , संजू कुमारी एएनएम आशा कुमारी , रीता कुमारी , नीलम कुमारी , प्रीति कुमारी , कविता कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है