Samastipur News:310 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | June 9, 2025 5:24 PM

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 310 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई. जिनमें से 31महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पायी गई. इस दौरान चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को बेहतर सेहत के लिए उचित परामर्श दिया. मौके पर डॉ. साधना आनंद, डॉ. अमित कुमार, डॉ. गीता कुमारी, डॉ. मीनाक्षी खुशबू, हेल्थ मैनेजर फिरदौस आलम, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, महालक्ष्मी कुमारी, सुलेखा कुमारी, नेहा भारती, सोनी कुमारी, डॉली कुमारी, कृष्णा कुमारी, गुड़िया कुमारी, संगीता कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है