Samastipur News:मोरवा दक्षिणी पंचायत के मुखिया को मिली जान से मारने की धमकी

प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रियरंजन गोपाल को जान से मारने की धमकी मिली है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 13, 2025 7:15 PM

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रियरंजन गोपाल को जान से मारने की धमकी मिली है. रंगदारी की मांग करते हुए उनके दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस बाबत मुखिया के द्वारा ताजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. मुखिया के द्वारा वरीय अधिकारियों से जान माल की गुहार लगाई गई है. मुखिया ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात बुलेट पर सवार होकर दो युवक उनके घर पर आये थे. हॉर्न बजाने पर उनकी मां ने उन्हें जगाया. गालीगलौज करते हुए बदमाशों ने मुखिया के दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को ईंट से कूच कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जान से मारने की धमकी दी. मुखिया द्वारा बताया गया की पूर्व में भी हर योजना में 5% रंगदारी मांगी गई थी. मुखिया ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें भी रंगदारी की चर्चा की गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण दोबारा ऐसी हरकत करने का मामला सामने आया है. एक दिन पहले ही ताजपुर से लौट के क्रम में बाहा पुल के समीप उनकी गाड़ी को रोकते हुए पिस्टल दिखाते हुए बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी. मुखिया ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले भी मोरवा राय टोल के सोनल शर्मा के द्वारा अक्सर धमकी और रंगदारी की मांग की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है