Samastipur News:पत्नी की हत्या कर लाश को घर में दफना पति हुआ फरार

थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में रविवार की रात पति ने पत्नी की हत्या कर लाश को घर मे दफना दिया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 18, 2025 10:27 PM

Samastipur News:वारिसनगर : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में रविवार की रात पति ने पत्नी की हत्या कर लाश को घर मे दफना दिया. मामला मोहिउद्दीनपुर पंचायत के वार्ड संख्या -12 की है. घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पलटन राम उर्फ पलटा की पत्नी सीमा देवी ( मृतका – 27 वर्ष ) अपने दो नन्हे- मुन्ने बच्चे व गोतनी के साथ नागरबस्ती बाजार श्रीकृष्णाष्टमी की झांकी देखने रविवार की शाम गई थी. वहां से आने के बाद पति -पत्नी खाना खाकर कमरे में सोने चली गयी. वहीं रात्रि में आस पड़ोस के लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि पलटन अपनी पत्नी की हत्या कर भाग गया है. जब गांव के लोग सोमवार की सुबह पलटन के घर पहुंच लोगों को ढूंढने लगे. इसी बीच देखा कि शयन कक्ष में एक खाट रखी हुई है व नीचे का मिट्टी नया भरा हुआ है. जब लोगों ने गड्ढे को खोदा तो हतप्रद रह गए. नीचे मिट्टी में एक महिला की लाश पड़ी थी जो पलटन की पत्नी की थी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही डीएसपी टू- संजय कुमार, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा तथा एसएफएल की टीम घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा.

– लाश को पोस्टमार्टम करा पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई जख्म का निशान नहीं मिला है. बगल में एक खाली ग्लास मिला है, जिसे एसएफएल की टीम अपने साथ ले गई है. हो सकता है महिला को जहर पिलाया गया हो या खुद पी ली हो. बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है. मृतक का छह वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार ने भयभीत अंदाज में लोगों को बताया कि वह अपनी मम्मी व चाची आदि के साथ नागरबस्ती जुलूस देखने शाम में गया था. पापा घर पर ही थे. जब जुलूस देखकर लौटा तो देखा पापा ने पहले से ही घर में एक गड्ढा खोद रखा है. बताया कि रात्रि में सभी लोग खाना खाया व मम्मी-पापा अपने कमरे में सोने चले गये. सुबह में सभी को जानकारी मिली. ग्रामीणों ने बताया कि पलटन के वहशीपन को लेकर उसकी पत्नी ने कई बार पंचायत भी बैठायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है