शिवाजीनगर के दसौत में आधा दर्जन घर जले, दो झुलसे

थाना क्षेत्र के दसौत गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये. इस दौरान गांव के गंगाराम राय और मंजू देवी झुलस गये. पीएचसी प्रभारी डा अमित कुमार डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखकर शिवाजीनगर पीएचसी ले गये. जहां इलाज जारी है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:21 PM

शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के दसौत गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गये. इस दौरान गांव के गंगाराम राय और मंजू देवी झुलस गये. पीएचसी प्रभारी डा अमित कुमार डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखकर शिवाजीनगर पीएचसी ले गये. जहां इलाज जारी है. अगलगी दौरान पूरे गांव धुआं-धुआं हो गया. जिसके कारण ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों व निजी पंपसेट के सहारे ग्रामीणों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. लोग घर में लगे तार के शॉर्ट सर्किट से आग लगने का शंका व्यक्त कर रहे थे. पीड़ित परिवारों में जीबछ राय, कौशल राय, विजय राय, माधव राय, अजय राय, रणधीर राय, मोनू राय, नूनू राय आदि शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते सीओ वीणा भारती, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, अंचल नाजीर ध्रुव कुमार, राजस्व कर्मचारी राकेश रौशन मिश्रा सहित अन्य मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. आग पर काबू पाने के समय देर शाम तक मुस्तैद होकर पीड़ित परिवार को तत्काल पॉलीथिन किट उपलब्ध कराया. बीस-बीस हजार रुपये सरकारी सहायता राशि का चेक दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर भीषण गर्मी होने के साथ तेज पछुआ हवा बह रही थी. इसी दौरान अचानक टोले के पश्चिम दिशा की ओर एक घर से आग की लपट निकलने लगी. लोगों ने जब तक शोर मचाया और आसपास के घरों से पानी लेकर पहुंचे तब तक तेज हवा के कारण पलभर में ही आसपास के सभी आठ घर जलने लगे. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य के अनाज, कपड़ा, बिस्तर, साइकिल, फ्रिज, कीमती कागजात, नगद रुपये, गेंहू का भूसा के साथ घरेलू सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गये. घटना दौरान एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग जान बचा कर भाग खड़े हुए. लोगों ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग बेघर हो गये हैं. मौके पर मुखिया नटवर राय, पंसस मोहन झा, सीताराम यादव, रजनीश कुमार, विश्वनाथ राय, कन्हैया राय, संजीत राय, मोहन राय, विजय राय, बिंदु राय, माधव राय, कृष्ण कुमार राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version