खम्भे से टकराई बाइक, युवक की गई जान

थाना क्षेत्र के वारिसनगर - हथौड़ी पथ पर रतरास चौर में गुरुवार की संध्या सड़क दुर्घटना मर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 11:21 PM

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के वारिसनगर – हथौड़ी पथ पर रतरास चौर में गुरुवार की संध्या सड़क दुर्घटना मर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान लखनपट्टी गांव के संजय कुमार झा का पुत्र सत्यम कुमार झा (18 ) के रूप में गई है. प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक अपने एक दोस्त के साथ बाइक लेकर संध्या में विचरन को निकला था. लखनपट्टी से बाइपास सड़क से उक्त रास्ते स्थित रतरास चौर पहुंचा ही था कि सामने खड़ी बिजली की खम्भे से बाइक टकरा गई. युवक की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर देर शाम पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव को सौंपने से मना कर घर ले गए इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूचना पर वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर एक आवेदन देकर शव को घर ले गए. तरछेबिया से हमला कर युवक को किया जख्मी, इलाजरत समस्तीपुर: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मोहनपुर मोहल्ला में बुधवार देर शाम आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने तरछेबिया से हमला पर चार लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को आनन फानन में शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसमें एक की हालत नाजुक बताई गई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गुरुदास सुबह पीड़ित पक्ष की ओर से मोहनपुर वार्ड 43 निवासी जगमोहन कुमार ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version