सेवा विस्तार रद्द कर्मियों द्वारा संचिका का प्रभार नहीं देने से संघ नाराज, करेंगे आंदोलन

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप की बैठक जिला सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 11:18 PM

समस्तीपुर : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप की बैठक जिला सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिविल सर्जन कार्यालय के दो कर्मियों का एक माह पूर्व सेवा विस्तार जिलाधिकारी के द्वारा रद्द किये जाने बाद भी आज तक संचिका का प्रभार सिविल सर्जन द्वारा नहीं लिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. इसको लेकर संघ आंदोलन करेगा. विदित हो कि सिविल सर्जन कार्यालय के संविदा लिपिक रमेश प्रसाद और रामनंदन कुमार रजक व एएनएम के संविदा विस्तार को अवैध ठहराते हुये अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव अजय कुमार ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी. जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करायी. जांच अपर समाहर्त्ता आपदा राजेश कुमार सिंह के द्वारा की गयी थी. जांच में संविदा विस्तार व नियोजन अवैध पाया गया था. जांच में पाया कि विभाग के जिस निर्देश का हवाला दिया गया है उक्त अनुसूची में स्वास्थ्य विभाग के लिपिक का उल्लेख नहीं है. इस कारण संविदा विस्तार पर यह प्रभावी नहीं माना जायेगा. इसके तहत सिर्फ एक वर्ष के लिये ही संविदा विस्तार किया जाना है, जबकि सिविल सर्जन कार्यालय इन दोनों संविदा कर्मियों पहले ही एक वर्ष के लिए संविदा विस्तार किया जा चुका था. जांच रिपोर्ट में चयन समिति के द्वारा फिर से संविदा विस्तार किये जाने को विधि सम्मत नहीं बताया गया.उसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा 4 अप्रैल 2024 के द्वारा निर्देश दिया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 11651 दिनांक 17 जुलाई 2022 के आलोक में संविदा लिपिक का संविदा विस्तार विधि सम्मत नहीं है. खुद को फंसता देख सिविल सर्जन ने दोनों संविदा लिपिक का संविदा विस्तार किया रद्द कर दिया था. सिविल सर्जन कार्यालय के जिन दो कर्मियों का संविदा विस्तार सिविल सर्जन के द्वारा रद्द किया गया है, उसमें रामनंदन रजक और रमेश प्रसाद शामिल हैं. वहीं संविदा को लेकर जिलाधिकारी ने सहायक प्रशासी पदाधिकारी नौशाद अहमद, प्रधान लिपिक राम सेवक महतो, उच्च वर्गीय लिपिक अभिषेक कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक स्थापना अभिषेक कुमार सिंह तथा दोनों संविदा लिपिकों सहित सिविल सर्जन जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण भी पूछा था. बाद में जिलाधिकारी के द्वारा भी जिला स्थापना समिति की बैठक में इन दोनों सहित अन्य कर्मियों व एएनएम के सेवा विस्तार को रद्द किया गया था. दोनों कर्मियों की सेवा विस्तार समाप्त किये जाने के बाद सिविल सर्जन के द्वारा अन्य कर्मियों के बीच संचिकाओं का आवंटन भी कर दिया गया था.इसके तहत सिविल सर्जन कार्यालय के प्रधान लिपिक शांतिभूषण को लेखा आवंटन वितरण एवं सभी संचिका सहायक के संचिका का अग्रसारण सीएस को करेंगे. प्रधान लिपिक जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई चंद्रशेखर ठाकुर को प्रमोशन, एसीपी, एमएसीपी की संचिका आवंटित की गयी. ये सभी संचिका वे पूर्व संविदा लिपिक रमेश प्रसाद से प्रभार में लेंगे. सिविल सर्जन कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक अभिषेक कुमार को जिला भंडार से संबंधित संचिका, सेवांत लाभ, अनुकंपा, एवं लिपिक से संबंधित संचिका आवंटित की गयी है. उच्च वर्गीय लिपिक एनएनएम स्कूल राकेश कुमार रोशन को चिकित्सा पदाधिकारी, नैदानिक स्थापन, अल्ट्रासाउंड तथा एएनएम स्कूल से संबंधित संचिका आवंटित की गयी है. सिविल सर्जन कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक कुणाल कुमार को रोकड़पाल, सूचना का अधिकार, सामान्य भविष्य निधि, स्थायी अग्रिम, परिचारिका श्रेणी ए, कार्यालय परिचारी, हेल्थ ऐडुकेटर की संचिका आवंटित की गयी, यह सभी संचिका का प्रभार वे पूर्व संविदा लिपिक रमेश प्रसाद से लेंगे.जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक पुरुषोत्तम कुमार को एएनएम, लैब टेक्नीशियन, परिधापक, एक्स रे टेक्नीशियन, लोकायुक्त, मानवाधिकार, बीएचडब्ल्यू, जन शिकायत, लोक शिकायत, सेवा शिकायत, लोकसभा, विधानसभा उत्तर, सामग्री, सीएम व पीएम पोर्टल डैशबोर्ड तथा औषधि विभाग की संचिका आवंटित की गयी, इस संचिका का प्रभार वे पूर्व संविदा लिपिक रामानंदन रजक से लेंगे.सिविल सर्जन कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक आनंद कुमार को सम्मन, साक्ष्य, आत्मदाह, अनशन, जख्म प्रतिवेदन, पोस्टमार्टम, प्रेस कतरन, प्रेस विज्ञप्ति, वीडियो काॅन्फ्रेसिंग, निरीक्षण प्रतिवेदन का आवंटन किया गया है. जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई की सोनी कुमारी को आगत पंजी एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित संचिका दी गयी है. डाटा इंट्री ऑपरेटर कम ट्रेनर भगवान बाबु राय को दिव्यांगता एवं अवसंरचना संबंधी कार्य की संचिका आवंटित की गयी है. इसके साथ ही निम्न वर्गीय लिपिक फाइलेरिया कार्यालय अपने कार्यों के अतिरिक्त आनंद कुमार के कार्याें में सहयोग करेंगे. जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई के उच्चवर्गीय लिपिक ओमप्रकाश चौधरी अपने कार्यों के अतिरिक्त चंद्रशेखर ठाकुर को सहयोग करेंगे. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक चंदन कुमार सिंह अपने कार्यों के अतिरिक्त पुरुषोत्तम कुमार के कार्यों में सहयोग करेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक नुनू दास अपने कार्याें के अतिरिक्त पुरुषोत्तम कुमार के कार्यों में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था. संघ का कहना है सेवा समाप्ति के एक माह बाद भी दोनों कर्मियाें से संचिका का प्रभार नहीं लिया जा रहा है. सिविल सर्जन करते में दोनों कर्मी नियमित रूप से आ रहे हैं.

वर्जन

जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों संविदा कर्मियों का सेवा विस्तार रद्द किया जा चुका है. कर्मियों द्वारा मामले को सेटी में ले जाया गया है. सेवा विस्तार रद्द किये गये कर्मियों से संचिका का प्रभार ले लिया गया है.

डॉ. एसके चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version