Education news from Samastipur:आरबी कॉलेज में मार्गदर्शन व परामर्श शिविर का आयोजन

नीय आरबी कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:44 PM

Education news from Samastipur:दलसिंहसराय : स्थानीय आरबी कॉलेज में सोमवार को दो दिवसीय मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार संबंधी अवसरों की समुचित जानकारी उपलब्ध कराना था. विशिष्ट अतिथि बोर्ड आफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से आये अखिलेश कुमार व आगा खान फाउंडेशन के प्रतिनिधि विवेक राज रंजन का अभिनंदन किया गया. कॉलेज संरक्षक व प्राचार्य प्रो. संजय झा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया. प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. हरीश सामरिया ने विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक व कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. असिस्टेंट प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. धीरज कुमार ने छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने, समुचित योजना बनाने और उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. आम नागरिकों तक जानकारी पहुंचाने के लिए बैनर लगे ऑटो-रिक्शा को कॉलेज के प्राचार्य व डॉ विमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में डॉ धीरज कुमार पांडेय, संजय कुमार सुमन, डॉ सोहित राम, डॉ अनूप कुमार, डॉ ऋतु सांगवाल, डॉ मिथलेश कुमार सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है