Samastipur News:सरकार गरीबों के प्रति संवेदनशील : पूर्व विधायक

125 यूनिट फ्री बिजली का सरकार का तोहफा गरीबों के लिए वरदान है. घर में रोशनी मुफ्त में जलेगी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 12, 2025 6:18 PM

Samastipur News:मोरवा : 125 यूनिट फ्री बिजली का सरकार का तोहफा गरीबों के लिए वरदान है. घर में रोशनी मुफ्त में जलेगी. उस पैसे का उपयोग बच्चों की पढ़ाई और दवा पर भी खर्च किया जा सकता है. यह बातें कही पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने. ररियाही पंचायत के रघुनाथपुर सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गरीबों के प्रति संवेदनशील है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी के साथ-साथ मुफ्त बिजली गरीबों के लिए राहत प्रदान करने वाला है. इससे पहले कनीय अभियंता पूजा भारती ने इसे गरीबों के हित में बताया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दू कुमार शरण, गणेश पटेल, गंगा प्रसाद राय, ललन प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, राम प्रसाद, मुचकुन कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है