Teacher”s chain snatched in Samastipur:स्टेडियम मार्केट के समीप शिक्षिका के गले से उड़ायी सोने की चेन, आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस

नगर थानाक्षेत्र के स्टेडियम मार्केट के समीप बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षिका के गले से सोने का चैन उडा लिया.

By PREM KUMAR | April 16, 2025 10:31 PM

Teacher”s chain snatched in Samastipur:समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के स्टेडियम मार्केट के समीप बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षिका के गले से सोने का चैन उडा लिया. घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. करीब आघा घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जबकि, घटनास्थल से पुलिस थाना के बीच बस 100 मीटर का फासला है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम काशीपुर मोहल्ला के वार्ड 33 निवासी स्व राजेन्द्र झा की पत्नी शिक्षिका हीरा कुमारी एक परिचित महिला के साथ थानेश्वर स्थान मंदिर से पैदल स्टेडियम मार्केट पहुंची. वहां एक दुकान में कुछ जरूरत का सामान देखा और जैसे ही मार्केट के सामने पैदल सड़क पर निकले. पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षिका के गले से सोने का चैन उडा लिया. पीडिता ने अपने परिजनों व स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी.

परिजनों ने स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी

करीब आघा घंटा तक पीडिता और उसके परिजन घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस का इंतजार किया. जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तबतक पीडिता और उसके परिजन निराश होकर घर निकल चुके थे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. थानाध्यक्ष शिवकुमार कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है