Samastipur News:नप ताजपुर का बनेगा जीआइएस बेस मैप

नगर विकास विभाग के निदेशानुसार नगर परिषद ताजपुर का जीआईएस बेस मैप के अंतर्गत सर्वे होगा.

By PREM KUMAR | May 17, 2025 11:07 PM

Samastipur News:ताजपुर : नगर विकास विभाग के निदेशानुसार नगर परिषद ताजपुर का जीआईएस बेस मैप के अंतर्गत सर्वे होगा. इसको लेकर नगर परिषद के सभागार में मुख्य पार्षद अनिता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बताया गया कि जीआईएस बेस मैप के अंतर्गत वार्ड का सीमांकन, मोहल्ला का सीमांकन व प्रॉपर्टी सर्वे का कार्य किया जायेगा.

जीआईएस बेस मैप में क्षेत्र का भौगोलिक विशेषताएं, स्थानिक डेटा व डेटा लेयरिंग के माध्यम से वृहत रूप से सभी जानकारियों का संकलन किया जायेगा. इस सर्वे में पूरे नगर परिषद के सभी सड़कों, जलाशयों, पोखर, नदी, परती जमीन, घरों सहित सभी भौगोलिक विशेषताओं का डिजिटल मैप बनाया जायेगा. इससे वैज्ञानिक रूप से स्थानिक विश्लेषण, नक्शा निर्माण, प्रॉपर्टी टैक्स संग्रहन, भू-उपयोग का मानचित्र, नाला, सड़क निर्माण आदि कार्य कराया जा सकेगा. यह नगर परिषद ताजपुर के लिए सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. इस प्रक्रिया में सभी के घर घर जाकर फोटोग्राफी की जायेगी. घरों में डिजिटल यूनिक नंबर प्लेट लगाया जायेगा. यह पूरा सर्वे निःशुल्क किया जायेगा. पूरे नगर परिषद के किसी भी नागरिक से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. वार्ड पार्षदों आदिल हसन, मुकेश मेहता, अशोक राय, सोनू कुमार राय आदि ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि यह कार्य जनभागीदारी और जनभावना के अनुसार कराया जा सकता है. मौके पर नगर प्रबंधक चंदन भारती, प्रभा कुमारी, जीआईएस कंसोर्टियम सुरेंद्र सिंह ने संचालन किया. मौके पर पार्षद कृति प्रिया, संजय दास, माधव कर्मशील, दिनेश साह, अजहर मिकरानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है