Terror of dogs in Samastipur:कुत्तों के काटने से जख्मी बच्ची की हुई मौत

मृत बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के बड़गांव के स्व. हरेराम यादव की पुत्री अस्मिता के रूप में हुई है. बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:18 PM

Terror of dogs in Samastipur:हसनपुर : थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में कुत्ता के काटने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बताया जाता है कि बच्ची शौच को लेकर घर से निकली थी. जहां आवारा कुत्तों ने हमला कर बच्ची को कई जगह शरीर पर जख्मी कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाया. जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया. समस्तीपुर ले जाने के क्रम में हसनपुर बाजार में ही उसने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के बड़गांव के स्व. हरेराम यादव की पुत्री अस्मिता के रूप में हुई है. बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

सेवानिवृत्त शिक्षिका के निधन पर जताया शोक

समस्तीपुर : सेवानिवृत्त शिक्षिका ज्योति गुप्ता के आकस्मिक निधन पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष रणजीत कुमार को अध्यक्षता में शोकसभा कर दो मिनट की मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शिक्षक मनोज कुमार मंगलम, डा. ललित कुमार घोष, शुभम कुमार आदि शिक्षकों ने कहा कि महिला शिल्प कला महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर से राजनीति विज्ञान की एक प्राध्यापिका से अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत करने वाली ज्योति ने कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, वैनी (पूसा) में संस्थापक प्रधानाध्यापिका के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया. बालिका उच्च विद्यालय घोष लेन से सेवानिवृत्त हो गईं. यहीं रहते हुए 1999 में उन्हें राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा गया. सेवानिवृत्त एचएम शाह जफर इमाम ने कहा कि उनका चला जाना न केवल शिक्षक समाज के लिए बल्कि मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है