Samastipur News:गूगल मीट से जुड़कर समस्याओं का करायें निराकरण
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुलभ बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने मंगलवार से गूगल मीट का शुभारंभ किया है.

Samastipur News:रोसड़ा : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुलभ बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने मंगलवार से गूगल मीट का शुभारंभ किया है. यह गूगल मीट सोमवार से शनिवार तक लगातार चलेगा. इसका समय मतदाताओं के लिए सुबह के 10:00 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस आधे घंटे में एसडीओ ऑनलाइन रह कर मतदाताओं की समस्याओं को सुनकर उनके समस्याओं का निराकरण करेंगे. गूगल मीट से जुड़ने के लिए एसडीओ की ओर से लिंक भी जारी किया गया है. https://meet.google.com/byh-iwdo-pba इस लिंक पर जुड़कर मतदाता अपनी-अपनी समस्याओं को एसडीओ के समक्ष रखेंगे. जिसका समाधान तत्काल एसडीओ द्वारा कर दिया जायेगा. इसमें मतदाताओं के अलावे बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी जुड़ सकते हैं. एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. जिसमें मतदाताओं को इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्याएं आती है, तो वे बेहिचक बता सकते हैं. यह काम घर बैठे हो जायेगा. जिससे मतदाताओं को कोई परेशानी भी नहीं होगी. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसडीओ ने गूगल मीट के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है