Samastipur News:बदलाव यात्रा को लेकर की आमसभा

प्रखंड के माधोपुर में जनसुराज द्वारा आयोजित बिहार बदलाव यात्रा लेकर आमसभा हुई.

By Ankur kumar | July 27, 2025 7:09 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के माधोपुर में जनसुराज द्वारा आयोजित बिहार बदलाव यात्रा लेकर आमसभा हुई. अध्यक्षता संगठन जिला रोसड़ा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार अनल ने की. संचालन अशोक राय ने किया. पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजीव कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए हर क्षेत्र में घूम कर उनकी पार्टी अच्छे प्रत्याशी को चुनने की अपील करेगी. ताकि स्वच्छ लोग विधानसभा में पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जायेगी. पार्टी के जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा ने संगठन को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर जिला पार्षद रीना राय, प्रखंड संयोजक अविता कुमारी, सुशांत कुमार, आभा ठाकुर, आरबी झा, बलराम पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है