Samastipur : गंगा खतरे के निशान तक पहुंची, निचले इलाकों में फैलने लगा पानी
प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है.
मोहनपुर . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. इससे निचले इलाकों में पानी फ़ैलने लगा है. गंगा अब खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने गुरुवार की शाम बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 45.50 मीटर था जो कि खतरे के निशान चिन्हित है. जलस्तर की प्रवृत्ति स्थिर है. इससे महाराजी, सुल्तानपुर ढाब जैसे निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है. इधर वाया नदी में जलवृद्धि से ढोंगहा चौर में पानी तेजी से पसरने लगा है. जिससे भदई की फसल की डूबने की आशंका बढ़ने लगी है. सहायक अभियंता ने बताया कि गंगा के सरारी घाट के पास जिओ बैग से तटबंध को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. गंगा के तटबंधों की लगातार चौकसी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
