Samastipur News:गंगा खतरे के निशान से 98 सेमी उपर, आनंदगोलवा-चापर पथ ठप

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. जिससे दियारे के निचले इलाकों में गंगा का पानी तेजी से पसरने लगा है.

By Ankur kumar | July 20, 2025 6:20 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. जिससे दियारे के निचले इलाकों में गंगा का पानी तेजी से पसरने लगा है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने रविवार को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 46.48 मीटर था जो कि खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर अधिक है. जलस्तर में स्थिरता देखी जा रही. इससे सुल्तानपुर, चापर, घटहाटोल, मटिऔर, हरदासपुर, नवघड़िया, सरसावा, राजपुर जौनापुर, दक्षिणी डुमरी, तेतारपुर, कुरसाहा, दुबहा,अदलपुर, राजाजान जैसे निचले इलाकों में पानी तेजी से फैलने लगा है. इससे हजारों एकड़ में लगी भदई की फसल डूबने लगी है. किसान अपनी डूबती फसल को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहीं प्लस टू हाई स्कूल मनियर व प्राथमिक विद्यालय चकला के परिसर में गंगा का पानी पहुंच गया है. इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानियां हो रही है. रासपुर पतसिया पश्चिम पंचायत के वार्ड 4 एवं 10 में गंगा का पानी फैल गया है. वहीं हरैल पंचायत के वार्ड 12,13 व 15 आंशिक रूप से प्रभावित होने की बात बताई गई है. आनंद गोलवा से चापर गोला जाने वाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी बहने से यातायात प्रभावित हो गया है. इधर, जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मी गंगा के तटबंध की लगातार चौकसी बरत रहे हैं. साथ ही तटबंध पर बारिश के कारण बने रेन कट को तेजी से दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है