Samastipur News:नरघोघी इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेंच लैंग्वेज की पढ़ाई शुरू
प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नयी पहल की गई है.
Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में नयी पहल की गई है. महाविद्यालय में फ्रेंच भाषा की कक्षा प्रारंभ की गई है. उद्घाटन मुख्य सचिव अमृतलाल मीना ने किया. विभाग के सचिव डॉ प्रतिमा एवं निदेशक अहमद महमूद भी मौजूद थे. इससे छात्रों को फ्रेंच एवं जर्मन भाषी देशों में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे. राज्य के जिन 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित किया गया है उसमें समस्तीपुर स्थित यह महाविद्यालय भी शामिल है. फ्रेंच, जर्मन, जापानी जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का ज्ञान छात्रों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं विदेशी संस्थानों में प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनायेगा. छह माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को नि:शुल्क संगणक एवं शिक्षक द्वारा फ्रेंच भाषा का आधारभूत से लेकर उन्नत स्तर तक का ज्ञान दिया जा रहा है. प्राचार्य डॉ. आरएम तुगनायत ने बताया कि यह प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास और अंतरराष्ट्रीय अवसरों की ओर एक सशक्त कदम है. कक्षा का संचालन कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है. छात्रों में इसे लेकर अत्यंत उत्साह देखा जा रहा है. निर्देशन डॉ. कौशल्या कुमारी ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, डॉ. दीपक मंडल व डॉ. धनंजय कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
