Samastipur News:सरकारी जमीन पर रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया
नगर निगम क्षेत्र के मगरदही बारहपत्थर मुहल्ला के वार्ड 14 निवासी स्व. प्रभात कुमार कुशवाहा की पत्नी सुनैना देवी की शिकायत पर बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने स्थल निरीक्षक किया.
Samastipur News:समस्तीपुर : नगर निगम क्षेत्र के मगरदही बारहपत्थर मुहल्ला के वार्ड 14 निवासी स्व. प्रभात कुमार कुशवाहा की पत्नी सुनैना देवी की शिकायत पर बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने स्थल निरीक्षक किया. इस क्रम में मवेशी अस्पताल के पीछे सरकारी जमीन पर बने रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराया. इस संबंध में पीड़िता के द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी. आवेदनकर्ता सुनौना देवी ने बताया कि मवेशी अस्पताल के पीछे पड़ोस के एक व्यक्ति द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस दौरान उनके घर के सामने सरकारी जमीन पर बने रास्ते को घेर कर बंद कर दिया. घर से बाहर आने जाने का रास्ता बंद हो गया. उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय राजस्व अधिकारी नीलमणि और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजकिशोर स्थल का निरीक्षण करते हुए रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
