Samastipur News:विभूतिपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज शिविर का आयोजन किया गया.
Samastipur News:विभूतिपुर : जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर और सेंटर फॉर हेयरिंग एंड स्पीच के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलाज शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ चन्द्रमोहन पासवान, जिपा रीना राय समेत कैंप में मौजूद चिकित्सक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह शिविर का आयोजन जिपा रीना राय के द्वारा किया गया. शिविर में विशेष रूप से सुनने, बोलने और कम समझने की समस्याओं से पीड़ित लोगों का इलाज नि:शुल्क किया गया.इस दौरान डॉ. श्रुति सुमन, डॉ. उमाकांत साह, डॉ. धीरज कुमार मौजूद थे. जिन्होंने मरीजों की जांच और परामर्श में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस मौके पर बीडीओ, मौजूद डॉक्टर को चादर देकर जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार अनल के द्वारा सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
