Samastipur News:घर के बाहर खेल रहे चार साल के बच्चे को कार ने रौंदा, मौत

थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय - समस्तीपुर भाया कोनैला सड़क मार्ग के कामरांव में शनिवार की सुबह कार ने घर के बाहर खेल रहे एक चार साल के बच्चे को रौंद दिया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 28, 2025 6:23 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय: थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय – समस्तीपुर भाया कोनैला सड़क मार्ग के कामरांव में शनिवार की सुबह कार ने घर के बाहर खेल रहे एक चार साल के बच्चे को रौंद दिया. जिसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर व गाड़ी को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया.मृतक की पहचान महनाईया वार्ड 15 निवासी मो.आसिक के पुत्र मोहम्मद राजा(4)के रूप में हुई है.स्वजनों के अनुसार घर के पास स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के पास वह खेल रहा था. तभी स्कूल के पास आयी एक कार ने उसे कुचल दिया.जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.जिसके बाद आक्रोशित लोगों द्वारा कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया. वहीं पकड़ाये ड्राइवर व कार को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया की मामले में पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है