Education news from Samastipur:गरीब छात्रों पर चार वर्षीय स्नातक कोर्स जबरन थोपा गया : आइसा

आइसा बीआरबी कॉलेज इकाई का 8 वां इकाई सम्मेलन आइसा जिला सह सचिव दरखशॉ जवी के पर्यवेक्षण

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:28 PM

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : आइसा बीआरबी कॉलेज इकाई का 8 वां इकाई सम्मेलन आइसा जिला सह सचिव दरखशॉ जवी के पर्यवेक्षण व जिलाध्यक्ष लोकेश राज के नेतृत्व में हुआ. अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्षीय कमेटी विशाल कुमार, नवीन कुमार व सोनू कुमार ने की. सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमला में मारे गये लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. आइसा जिला सुनील कुमार ने कहा कि भारत, नालंदा और तक्षशिला की प्राचीन संस्थाओं के अतीत का जिक्र करते हुए अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता की ऊंची विरासत पर गर्व करता है. आज भारत वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में बड़ी ताकत है. फिर भी वैश्विक शैक्षणिक नेतृत्व के शिखर पर पहुंचने के लिए भारत को ढेर सारी चुनौतियों से निबटने की जरूरत है. सरकार देश के गरीब छात्रों पर 4 वर्षीय स्नातक कोर्स जबरन थोप दिया है. ऐसी परिस्थिति में छात्र संगठन आइसा की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस दौरान विवेक कुमार, मो. अब्दुल रजक, सौरव शतनम, पुष्पांजलि कुमारी, शिवानी कुमारी, रवि राज, यश कुमार, रौशन कुमार, मो. महफूज, दिनेश कुमार, रिशु कुमार, अमन पटेल, कंचन कुमारी, राहुल कुमार, मो. अफरोज समेत 21 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. अध्यक्ष की जिम्मेदारी अनमोल व सचिव विशाल कुमार बनाये गये. उपाध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार, सोनू कुमार और सह सचिव पद के लिए आयुष कुमार झा, सफक परवीन चुने गये. सम्मेलन में जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार, दीपक यदुवंशी, अनिल कुमार, उदय कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, फूलबाबू कुमार, गौतम कुमार, रीमा कुमारी, ऋतु कुमारी, सीमा कुमारी, रूबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुरुचि कुमारी, कंचन कुमारी, ऋचा कुमारी, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, शबाना खातून, किरण कुमारी, नूरजहां थे.

युवा पर्यावरण ट्रीबॉय कन्हैया को मिला ‘समृद्धि सम्मान’

विभूतिपुर : विभूतिपुर पूरब पंचायत के ग्लोबल एन्वायरमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर ईको क्लब के अध्यक्ष युवा पर्यावरण ट्री-बॉय कन्हैया को पर्यावरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुजफ्फरपुर में समृद्धि फाउंडेशन की ओर से समृद्धि सम्मान से नवाजा गया. सम्मान मिलते ही लोगों में हर्ष का माहौल है. अमित साह, संजय साह, ऋतिक रोशन, नीरो राय, शांति पासवान, प्रवीण इटन, पर्यावरण प्रेमी डॉ. अमित कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है