Samastipur News:सम्मानित किये गये फाउंडेशन के संस्थापक

फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मो. सुलेमान के नेतृत्व में तेघरा, मंसूरचक व दलसिंहसराय मेला का अवलोकन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 20, 2025 6:09 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : विसुअल आर्ट फाउंडेशन की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सह पुरस्कार वितरण के लिए फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मो. सुलेमान के नेतृत्व में तेघरा, मंसूरचक व दलसिंहसराय मेला का अवलोकन किया गया. इसमें रत्नेश कुमार, उत्सव जायसवाल, संतोष कुमार, कुणाल गुप्ता, शैलेश कुमार व सज्जन कुमार शामिल थे. टीम के सदस्यों ने सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए तीन पुरस्कार रखा गया. पंडाल एवं झांकी के लिए एक-एक पुरस्कार दिया जायेगा. टीम को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति पानी टंकी तेघरा के सचिव रविंद्र कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण के मोमेंटो एवं साल से सम्मानित किया. फाउंडेशन के इस कलात्मक आयोजन के लिए सचिव ने प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है