Sports Field: बिहार में एक साथ 6659 खेल मैदानों का शिलान्यास किया गया : मंत्री

बिहार में जहां एक साथ 6659 खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. वहीं, हजारों का उद्घाटन भी हो गया. ये सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 11:04 PM

वारिसनगर : बिहार में जहां एक साथ 6659 खेल मैदान का शिलान्यास किया गया. वहीं, हजारों का उद्घाटन भी हो गया. ये सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी. यह बात बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार ने कही. मौका था शुक्रवार की संध्या प्रखंड के पुरनाही पंचायत में आयोजित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास का. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने बिहार व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उससे पूर्व जीविका मंत्री ने ममता देवी व शहनाज खातून को जीविका समूह द्वारा प्रदत्त ई रिक्शा की चाबी भेंट की. इसके बाद मंत्री ने पुरनाही पंचायत अवस्थित कुशेश्वर उच्च विद्यालय चारो में नवनिर्मित चाहरदीवारी, विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया. वहीं, स्वच्छता एवं जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. विद्यालय से बाहर पंचम राज्य वित्त से निर्मित पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन किया. पंचायत के वार्ड 6 में प्राथमिक विद्यालय में निर्माण होने जा रहे नये भवन का शिलान्यास व पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया. मौके पर स्थानीय विधायक, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए, डीडीसी, बीडीओ अजमल परवेज, पीओ मनरेगा रणधीर कुमार, प्रखण्ड प्रमुख राजू कुमार, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो, शकुंतला वर्मा, एसआई रितु पासवान सहित दर्जनों एनडीए नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है