Samastipur News:जदयू की बैठक में पूर्व विधायक ने गिनाईं नीतीश सरकार की उपलब्धियां
जदयू के बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत हसनपुर प्रखंड के औरा और देवड़ा पंचायत में बैठक आयोजित हुई.
Samastipur News:बिथान: जदयू के बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत हसनपुर प्रखंड के औरा और देवड़ा पंचायत में बैठक आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक व जदयू के जिला मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय और बिना भेदभाव के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 20 वर्षों में सड़क, बिजली, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार सृजन सहित कई क्षेत्रों में आए क्रांतिकारी बदलावों को गिनाया. राय ने गंगा पर बने और निर्माणाधीन पुलों, करेह नदी पर उच्च स्तरीय पुल, टू लेन सड़क, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों की स्थापना तथा डिग्री कॉलेज हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को बड़ी उपलब्धि बतायी. साथ ही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने के फैसले को आमजन के लिए राहतकारी बताया. मौके पर पार्टी के कई नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
