Samastipur News:भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को जान मारने की धमकी

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री के उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फेसबुक अकाउंट पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 14, 2025 6:54 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री के उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फेसबुक अकाउंट पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बाबत पीड़ित विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सकरा निवासी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने स्थानीय साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि वह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार के रूप में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वह अपने फेसबुक अकाउंट पर भी भावी उम्मीदवार के रूप में अपना पोस्टर लगा कर रखे हैं. इस दौरान रोशन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने उनके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट में जान मारने की धमकी. लिखा है कि जिस दिन वह खड़ा हुए, उसी दिन जान मार देगा. उन्होंने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. साइबर क्राइम के डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि इस मामले को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है