Samastipur News:पुष्प भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग : कुलपति
डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में गुलदाउदी फूलोत्सव फील्ड डे का आयोजन किया गया.
Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में गुलदाउदी फूलोत्सव फील्ड डे का आयोजन किया गया. इसमें गुलदाउदी के विभिन्न रंगों के सौ से अधिक प्रजातियों के फूल प्रदर्शित किये गये. फील्ड डे में बोलते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि फूल भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है. विभिन्न त्योहारों में फूलों के अलग-अलग प्रयोग होते हैं. फूलों को देखने से ही मन पवित्र हो जाता है. बिहार में फूलों की खेती की अच्छी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय गुलदाउदी के की नये प्रजातियों को विकसित कर रहा है जो अपने परीक्षण के अंतिम चरण में है. आने वाले समय में इन्हें अनुसंधान परिषद की बैठक में रिलीज के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ मयंक राय ने कहा कि अगली बार से इसे वृहत समारोह के रूप में आयोजित किया जायेगा. गन्ना अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह, स्कूल आफ एग्री-बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ रामदत्त, सह निदेशक अनुसंधान डॉ एसके ठाकुर, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ कुमार राज्यवर्धन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
