Samastipur News:पांच बदमाश धराये, एक देसी कट्टा व कारतूस बरामद

खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम पंचायत के शाहपुर गांव में गुरुवार की रात करीब 8 बजे अफरातफरी मच गयी.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 27, 2025 7:17 PM

Samastipur News:खानपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम पंचायत के शाहपुर गांव में गुरुवार की रात करीब 8 बजे अफरातफरी मच गयी.हथियारों को लहराते हुए लाठी से लैस पांच लोग गांव में दाखिल हुये. ग्रामीणों ने सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को सौंपे गये आरोपियों के पास से एक कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये पांचों आरोपी बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर थाना के सागी गांव निवासी मो. जमशेद, मो. नौशाद , मो. अरमान, मो. कौसर तथा छोड़ाही थाना क्षेत्र के एचली गांव निवासी मो. मुज़सर बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ी घटना होने से टल गई, पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है. पुलिस खानपुर थाना लाकर युवक से पूछताछ की है,आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है