Samastipur News:नाबालिग छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल पढ़ने गई एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | October 25, 2025 6:41 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल पढ़ने गई एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर छात्रा की मां ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसमें पुरुषोत्तमपुर पछियारी टोल वार्ड 8 निवासी रामलगन महतो, उसके 20 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार, पत्नी एवं छोटे पुत्र अमित कुमार को आरोपित किया है. कहा है कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे स्कूल गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिवार द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला, तो 14 अक्टूबर को आरोपी युवक लक्ष्मण ने फेसबुक अकाउंट पर उसकी नाबालिग छात्रा के साथ अपनी संयुक्त तस्वीर साझा कर दी. इस पोस्ट के बाद ही परिजनों को ज्ञात हुआ कि उक्त युवक ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इसको लेकर जब उन्होंने गांव के प्रतिष्ठित लोगों के साथ आरोपी लक्ष्मण कुमार के घर जाकर अपनी बेटी को वापस भेजने का अनुरोध किया, तो आरोपी के पिता, माता और छोटे भाई ने उन्हें गालीगलौज की. उन्होंने धमकी देते हुए पुलिस या कोर्ट में शिकायत करने पर पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजवा देने का धमकी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है