Samastipur : महमदपुर सकड़ा में खुला फाइलेरिया काउंटर

प्रखंड की महमदपुर सकरा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एमएमडीपी कॉर्नर बनाया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 4:48 PM

विभूतिपुर . प्रखंड की महमदपुर सकरा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एमएमडीपी कॉर्नर बनाया गया. इसमें फाइलेरिया के मरीजों की देखभाल के लिए काउंसलिंग एवं एमएमडीपी किट के प्रयोग की जानकारी दी जायेगी. मौके पर संजय कुमार शर्मा एवं राहुल कुमार ने रोग को लेकर जानकारी दी. वहीं शिल्पी कुमारी ने बताया कि यह बीमारी एक मच्छर के काटने से होती है. जिसका लक्षण दिखने में कई वर्ष लग जाते हैं. अतः लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार दी जाने वाली दवा का सेवन निश्चित रूप से करना चाहिए. मौके पर नेहा कुमारी, सोनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, मोनी कुमारी, चांदनी कुमारी, अनीशा कुमारी, पूनम देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है