Samastipur News:महिला चोरों ने पैसों से भरा झोला काटा

मथुरापुर थाना क्षेत्र स्थित इलमासनगर-समस्तीपुर पथ पर बैंक से रुपये लेकर निकली महिला से महिला चोरों ने रुपयों से भरा झोला काटकर फरार हो गई.

By Ankur kumar | May 22, 2025 7:39 PM

Samastipur News:वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र स्थित इलमासनगर-समस्तीपुर पथ पर बैंक से रुपये लेकर निकली महिला से महिला चोरों ने रुपयों से भरा झोला काटकर फरार हो गई. इसकी प्राथमिकी मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर नगर निगम 13 निवासी रानी खातून ने थाने में दर्ज करायी है. इसमें पीड़िता ने कहा है कि बुधवार की दोपहर मथुरापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपये निकासी कर उसे एक झोले में रखकर घर लौट रही थी. इसी बीच बैंक से कुछ ही दूरी पर अत्यधिक भीड़ थी. भीड़ में इनके बगल में चार-पांच की संख्या में महिलाएं चिपककर चल रही थी. कुछ देर बाद इन्हें एहसास हुआ कि रुपयों से भरा झोला किसी ने काट लिया है. पीड़िता ने साथ चल रही अज्ञात महिलाओं पर रुपये गायब करने की शंका प्रकट की है. इस संबंध में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अज्ञात महिलाओं पर 49 हजार रुपये गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुछ जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है