Agriculture news from Samastipur:खेती में यांत्रिकीकरण से खुशहाल होंगे किसान
हसनपुर चीनी मिल की ओर से गन्ना फसल की खेती को सुगम बनाने के लिए मिल प्रक्षेत्र में रैली के माध्यम से कृषि यंत्रों को प्रदर्शन करते हुए इसके उपयोग को लेकर प्रेरित किया.
Agriculture news from Samastipur:हसनपुर : हसनपुर चीनी मिल की ओर से गन्ना फसल की खेती को सुगम बनाने के लिए मिल प्रक्षेत्र में रैली के माध्यम से कृषि यंत्रों को प्रदर्शन करते हुए इसके उपयोग को लेकर प्रेरित किया. कृषि यंत्रों की तकनीक को अपनाकर किसान खेती को सुलभ बना सकते हैं. इसको लेकर जगह-जगह किसानों के साथ बैठक भी की गई. किसानों को संबोधित करते हुए शंभू प्रसाद राय ने बताया कि आज के दौड़ में मजदूरों की कमी के कारण किसान को खेती में कई समस्याएं हो रही है. ऐसे में रोपाई लेकर कटाई तक के कृषि यंत्रों के आ जाने से इसका उपयोग कर किसान खेती को सुलभ बना सकते हैं. जिससे समय की बचत भी होगी व मजदूरी भी कम लगेगी. किसान आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगे. चीनी मिल प्रक्षेत्र के गढ़पुरा, सोनमा, बढ़िया, बखरी, हेमंनपुर, शंकरपुर, जयलक इमली, जखरा आदि गांव में रैली निकाल गया व किसानों से संवाद स्थापित किया गया. मौके पर शम्भू प्रसाद राय, अमित कुमार, श्रवण चौबे, अरुण यादव, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
