Samastipur News:किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने की जरूरत : सुमित
प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में क्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी आयोजित की गयी.
Samastipur News:पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में क्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष अमोद कुमार राय ने की. मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सह एसएमएस सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि अपनाने की जरूरत है. यह किसानों को सूखे, बाढ़ और अत्यधिक तापमान जैसी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में मदद करती है. इससे उत्पादन में स्थिरता आती है. किसानों की आय बढ़ती है. खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है. मिट्टी व पानी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होता है. उन्होंने कहा कि यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करके पर्यावरण की रक्षा भी करती है. कीट-व्याधि प्रबंधन की दिशा में समुचित एवं तकनीकी पहलुओं पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने बिहार सरकार के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में उपस्थित प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डा मनीष कुमार ने भी बिहार सरकार के पशुपालन संबंधी योजनाओं पर चर्चा की. सहायक तकनीकी प्रबंधक आदित्य पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
