Samastipur News:गन्ना की नवीनतम तकनीक से अवगत हुए किसान

गन्ना उद्योग विभाग की ओर से हसनपुर चीनी मिल परिसर में कृषक कार्यशाला हुई.

By Ankur kumar | June 4, 2025 6:40 PM

Samastipur News:हसनपुर : गन्ना उद्योग विभाग की ओर से हसनपुर चीनी मिल परिसर में कृषक कार्यशाला हुई. उपस्थित किसानों को डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक डॉ सीके झा एवं डॉ ललिता राणा ने गन्ना की खेती के नवीनतम तकनीक, गन्ना के फसल को रोग, कीट से बचाव एवं खूंटी प्रबंधन की जानकारी दी. सहायक निदेशक ईख विकास कैलाश नाथ व ईख पदाधिकारी शिवांगी पांडेय ने गन्ना विकास मद में गन्ना उद्योग विभाग की ओर से किसानों लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. लघु सिंचाई एवं जल निःसरण विभाग के वरीय अभियंता सरोज कुमार ने लघु सिंचाई विभाग से सम्बंधित समस्याओं को सुना. उनके निदान के लिए संभावित उपाय करने का आश्वासन दिया. जीएम अशोक कुमार मित्तल ने किसानों को मजदूरों की समस्या को देखते हुए गन्ना की खेती में यंत्रीकरण तकनीक को शामिल करने का सुझाव दिया. कम कृषि लागत में अधिक उपज को प्रेरित किया. जबकि शंभू प्रसाद राय ने गन्ना की खेती में यंत्रीकरण के फायदे गिनाये. गन्ना रोपाई से लेकर गन्ना कटाई तक यंत्रीकरण तकनीक में शामिल यंत्रों से किसानों का परिचय कराया. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधक गन्ना अमित कुमार, एमए खान, विद्युत विभाग के जेई संजीत प्रसाद, कार्यपालक सहायक चंदन रजक, प्रमोद मणि त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्रा, रामकृष्ण प्रसाद, दीपक कुमार, रमण कुमार सिंह, शोभित शुक्ला, मनोज महतो, श्रवण कुमार चौबे, सतील कुमार सिंह, कृष्णा ठाकुर, सुधीर प्रसाद शाही, हरेराम प्रसाद, लक्ष्मीनाथ झा, संजीव कुमार, अवध किशोर यादव, मनोज कुमार, श्रवण महतो, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है